छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर
संघ वनोपज के संग्राहकों एवं वनवासियों के विकास हेतु कृत संकलित है।
वर्ष २००६-०७ एवं वर्ष २००७-०८ में निम्नानसुार कार्य निष्पादित किए गएः
सालबीज संग्रहण वर्ष २००७
सालबीज के व्यापार से प्राप्त लाभ की राशि से रूपये ४.०६ करोड प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) राशि का वितरण संग्राहकों में किया गया ।
तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष २००६
तेन्दूपत्ता व्यापार से प्राप्त लाभ की राशि रूपये १०३.०१ करोड प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) राशि का वितरण संग्राहकों में किया गया ।
तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष २००७
तेन्दूपत्ता व्यापार से प्राप्त लाभ की राशि रूपये ३१.४४ करोड का वितरण प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) संग्राहकों में किया गया ।
चरणपादुका का कार्य
वर्ष २००६ में १२.३२ लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के एक सदस्य को उनकी इच्छानुसार महिला अथवा पुरूष संग्राहक को चरणपादुका वितरित किया गया ।
वर्ष २००७ में १२.५७ लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के एक सदस्य को उनकी इच्छानुसार महिला अथवा पुरूष संग्राहक को चरणपादुका वितरित किया गया ।
वर्ष २००८ में १२.८२ लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के एक महिला सदस्य को चरणपादुका वितरित किया गया ।
वर्ष २००९ में १२.८५ लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के एक महिला सदस्य को चरणपादुका वितरण की कार्यवाही प्रगति पर है।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों हेतु जनश्री बीमा योजना
प्रत्येक तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के १८ वर्ष से ५९ वर्ष तक की आयु के मुखिया की ०१/०५/२००७ से 'जनश्री' बीमा योजना लागू की गई है । इस योजना के तहत संग्राहक परिवार को निम्नानुसार सुविधाएं उपलब्ध होंगी :-
संग्राहक परिवार के मुखिया की साधारण मृत्यु होने के दशा में उसके नामांकित व्यक्ति को रूपये २०,०००/-
अस्थायी अपंगता की दशा में संग्राहक परिवार के मुखिया को रूपये २५,०००/-
स्थायी अपंगता/दुर्घटना जनित मृत्यु की दशा में परिवार के मुखिया को या उसके नामित व्यक्ति को रूपये ५०,०००/- की राशि का भुगतान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त परिवार में ९वीं से १२वीं कक्षा अथवा आई.टी.आईमुरारी में पढ़ रहे दो बच्चों को रूपये ३००/- प्रति तिमाही शिष्यवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाती है ।
जनश्री बीमा योजना अन्तर्गत वर्ष २००८-०९ हेतु प्रीमियम की राशि रूपये ९,५९,१३,९२०/- का भुगतान भारतीय जीवन बीमा निगम को किया गया है । शासन से रूपये १०,५५,००,०००/- की राशि प्राप्त हुई है।
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा स्वीकृत प्रकरणों की संखया- ३६९२
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा स्वीकृत प्रकरणों की राशि- ७,८५,२५,०००/-
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये छात्रवृत्ति की राशि का प्रदायः-
छात्र-छात्राओं की संखया ९३०५२
स्वीकृत राशि ६,६८,६३,४००/-
तेन्दूपत्ता संग्राहकों हेतु समूह बीमा योजना
तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया के अतिरिक्त परिवार के १८ वर्ष से ५९ वर्ष तक के आयु के किसी अन्य सदस्य की मृत्यु/ विकलांगता होने पर अर्थात् साधारण मृत्यु की दशा में रूपय ३,५००/-, आंशिक विकलांगता की दशा में रूपये १२,५००/- तथा दुर्घटना जनित मृत्यु अथवा पूर्ण विकलांगता होने पर रूपये २५,०००/- की राशि के भुगतान का प्रावधान है ।
वर्ष २००८-०९ में भारतीय जीवन बीमा निगम को दो तिमाही की राशि रूपये १,८०,६८,७५०/- का भुगतान किया जा चुका है। नियमानुसार दावों का निस्तारण किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ का चुनाव
९१३ प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का चुनाव तीन चरणों में संपन्न किया गया।
राज्य की ३२ जिला वनोपज सहकारी यूनियनों का चुनाव संपन्न किया गया।
जिला वनोपज सहकारी यूनियनों के चुनाव के उपरांत छत्तीसगढ़ में पहली बार छ.ग.राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर के संचालक मंडल का निर्वाचन दिनांक १२.०९.२००८ को संपन्न किया गया ।
इस प्रकार वर्तमान में राज्य में लघु वनोपज से संबंधित सभी सहकारी संस्थाओं में निर्वाचित संचालक मंडल कार्यरत हैं ।
No comments:
Post a Comment