Thursday, July 21, 2011

सोने जैसे व्यक्तित्व का चाँदी से तौल

सोने जैसे व्यक्तित्व का चाँदी से तौल

दिनांक ०७ नवम्बर २००९ अमरेली।

अमरेली की जनता द्वारा पूज्य श्री रमेश भाई ओझा, श्री वल्कू बापू, श्री द्वारकेश लाल जी महाराज तथा माननीय गुजरात के मंत्रियों सर्वश्री वजूभाई वाडा, नितिन भाई पटेल एवं अमित भाई शाह की उपस्थिति में श्री दिलीप भाई को १०६ किलो चाँदी से तौल कर सम्मानित किया गया।

श्री दिलीप भाई संघानी को कृभको द्वारा सहकार शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर गुजरात में हर्ष एवं गौरव की लहर फैली, देश एवं प्रदेश भर से आये हुए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने के पश्चात्‌ अमरेली में प्रखयात कथाकार संदीपनी गुरुकुल के अधिष्ठाता पूज्य श्री रमेश भाई ओझा की अध्यक्षता में भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह में श्री संघानी जी का सम्मान किया गया जिसमें उन्हें १०६ किलो चाँदी से तोला गया। श्री रामभाई मुकरिया एवं संखयाबद्ध मित्रों ने श्री संघानी जी को चाँदी एवं सोने का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया तथा डॉ० भरत भाई कानाबारे द्वारा श्री दिलीप भाई के विद्गाय में लिखित पुस्तक का विमोचन पूज्यश्री वल्कूबापू द्वारा किया गया।

श्री संघानी जी ने अपने व्यक्तित्व के अनुरूप १०६ किलो चाँदी अनुमानित मूल्य लगभग ३० लाख रूपये, गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता हेतु अर्पण कर दी। उन्होंने कहा कि उनकी प्रगति एवं यश के अधिकारी उनके मित्र एवं शिक्षक हैं। भाजपा ने मेरी योग्यता से भी कई गुणा मुझे दिया है। मैं हृदय से इन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। अपने भाषण में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम भाई रूपाला एवं मित्रों के साथ चर्चा कर एक न्यास बनाकर गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए इस राशि से सहायता की जायेगी। उनकी इस उदारता का उपस्थित हजारों जनता ने हर्ष से ताली बजाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर पूज्य श्री रमेश भाई ओझा ने श्री संघानी जी की ३५ वर्ष की सेवाओं की प्रशंसा की और आज की घटना को उन्होंने जनता द्वारा प्रदान किया गया शिरोमणि पुरस्कार प्रतिपादित किया।

पूज्य श्री वल्कू बापू ने कहा कि 'व्यक्ति हंसता, सस्ता, खस्ता एवं कर्ता होना चाहिए' जिसका मूर्त रूप श्री दिलीप भाई हैं।

पूज्य श्री द्वारकेश लाल जी ने कहा कि 'धर्म सभा, राज्य सत्ता एवं प्रजा सत्ता का त्रिवेणी संगम जहां होता है वहां कल्याण राज्य की स्थापना होती है, यह सभी दिलीप भाई ने कर दिखाया है।

सभा में अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्री दिलीप भाई के गौरवपूर्ण कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस विशाल सभा में गुजरात के संसदीय सचिव एल.टी. राजानी, जिले के विधायकगण, गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लि० के अध्यक्ष श्री परथी भाई भटोड़, गुजरात शहरी सहकारी बैंक संघ के अध्यक्ष ज्योतिन्द्र भाई मेहता, सांसदगण सर्वश्री दीनू भाई सोंलकी एवं नारायण भाई कछाडि या, राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अजय भाई पटेल, उपाध्यक्ष डॉलर भाई कोटेचा सहित बडी संखया में सहकारी कार्यकर्ता एवं अमरेली की जनता उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment