Thursday, July 21, 2011

सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार से श्री दिलीप भाई संघानी विभूषित

सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार से
श्री दिलीप भाई संघानी विभूषित


दिनांकः १७.०९.२००९, स्थान केन्द्रीय कार्यालय भाजपा, नई दिल्ली।

भाजपा केन्द्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में गुजरात के श्री दिलीप भाई नानू भाई संघानी, जो इस समय गुजरात भाजपा सरकार में सहकारिता मंत्री का पद सुशोभित कर रहे हैं, का कृभको (कृषक भारती कॉपरेटिव लि०) द्वारा सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में मुखय अतिथि माननीय डॉ० मुरली मनोहर जोशी के आशीर्वचन के साथ केन्द्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय ११ अशोक रोड में अभिनन्दन किया गया।

माननीय डॉ० मुरली मनोहर जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक श्री धंनजय कुमार सिंह द्वारा मुखय अतिथि डॉ० मुरली मनोहर जोशी का पुष्प माल, शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया। सहकारिता शिरोमणि के सम्मान से विभूद्गित श्री दिलीप भाई संघानी जी का मुखय अतिथि डॉ० मुरली मनोहर जोशी ने स्वयं माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा संघानी जी तथा अन्य उपस्थित अतिथिगणों छत्तीसगढ़ से संसद सदस्य श्री मुरारीलाल सिंह, चन्दूलाल साहू, गुजरात की सांसद श्रीमती जय श्री बेन, श्री नारायण भाई कछाडिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती भावना बेन चिखलिया एवं सहकार भारती के श्री सूर्यकांत केलकर का स्वागत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।

स्वागत भाषण में श्री धनंजय कुमार सिंह ने आज के दिन को सहकारिता प्रकोष्ठ के लिये दोहरी खुशी का दिन निरूपित किया क्योंकि यू.पी.ए. शासन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता श्री दिलीप भाई को राष्ट्रीय सम्मान मिला तथा इस उपलक्ष्य में स्वागत कार्यक्रम में माननीय डॉ० जोशी जी की गरिमामय उपस्थिति अपने आप में महत्वपूर्ण रही।

श्री दिलीप संघानी जी ने अपने उद्बोधन में इस सम्मान प्राप्ति को सहकारिता से जुडे कार्यकर्ताओं का सम्मान घोषित किया। सरकार द्वारा प्राप्त सम्मान जोशी १ लाख १००० में २५००० अपनी तरफ से जोड कर उन्होंने सम्पूर्ण राशि गुजरात सरकार के 'कन्या शिक्षा' कार्यक्रम को अर्पण कर दी। भाव विह्वल शब्दों में उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार का गौरव मैं केवल भाजपा कार्यकर्ता के नाते प्राप्त कर सकता हूँ। मा० मुरली मनोहर जोशी जी की उपस्थिति में आज मुझे सम्मानित किया जा रहा है यह अपने आप में मेरे लिये गौरवमयी क्षण है। भाजपा ने विभिन्न पदों पर मुझे जो अवसर दिया है वह अभूतपूर्व है।

मुखय अतिथि डॉ० मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि यह मेरे लिये प्रसन्नता का अवसर है कि सहकारिता शिरोमणि सम्मान प्राप्त कार्यकर्ता के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया गया। उन्होंने संघानी जी को संघ से प्रेरित वस्तु गोविन्दम्, जनहितैषी योजनाओं के लिये समर्पित एवं संगठन के हर आदेश को पूरा करने वाला कार्यकर्ता बताया।

उन्होंने कहा कि संघानी जी द्वारा पुरस्कार राशि में और अपनी तरफ से २५००० हजार जोड़ कर कन्या शिक्षा कार्यक्रम में प्रदान करना, भारत की परम्परा का प्रतीक है, जो मिला समाज को दिया और अधिक जोड कर कृतज्ञता का भाव सम्मिलित कर समाज को वापिस करना इस भावना का सर्वोत्तम उदाहरण है।

उन्होंने महाराज अग्रसेन की उक्ति को दोहराया कि 'सभी सहकार करो' यही एक भाव भारत भूमि में व्याप्त रहा है, सर्वे भवन्तु सुखिनः।

कार्यक्रम का संचालन दिल्ली प्रदेश भाजपा, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक श्री अशोक ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में के.सह.प्रको. भाजपा के सह-संयोजक मा. भंवर सिंह शेखावत जी ने सभी उपस्थित बन्धुओं, सांसदगणों एवं अन्य गणमान्य बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

No comments:

Post a Comment