मध्य प्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित
मार्च २००८ में बैंक के प्रगतिशील ४७ वर्ष पूर्ण।
अभी तक प्रदेश के ९३५२८९ से अधिक कृषकों को जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों के माध्यम से कृषि/अकृषि प्रयोजनों हेतु रू. २६७७.९८ करोड़ से अधिक के दीर्घावधि ऋण वितरित।
३८ जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों की ३६६ शाखाओं के माध्ये से ५ से १५ वर्षो तक की अवधि के लिये सरल ब्याज दर पर कृषि अकृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
लघु कुटीर, ग्रामोद्योग आयोग और अन्य वित्तीय संस्थाओं की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ऋण उपलब्ध।
वार्षिक किस्तें देय तिथि के पूर्व चुकाने पर ब्याज दर में ०.५ प्रतिशत की छूट।
महिलाओं को ऋण में प्राथमिकता।
कृषि और ग्रामीण विकास तथा ऐसे अन्य सभी प्रयोजनों, जिनके लिए राष्ट्रीय बैंक से पुनर्वित्त सुविधाएं उपलब्ध है, के लिए ऋण।
ऋण माफी तथा ऋण राहत योजना २००८ के अन्तर्गत १०५७२८ सीमांत एवं लघु कृषकों के रूपये ३०१.३९ करोड़ के कालातीत ऋण माफ किये गये तथा अन्य श्रेणी के १८८९४ कृषकों को १९.६८ करोड की राहत दी गई।
सावधि निक्षेप
३१ दिसम्बर ०८ तक प्राप्त फिक्स्ड डिपॉजित पर ब्याज की कुल परिलब्धि एक वर्ष हेतु ९.५२ प्रतिशत, २ वर्ष हेतु १०.०३ प्रतिशत और ३ वर्ष या अधिक अवधि के लिए १०.५९ प्रतिशत होगी।
निक्षेप राशि पर ७५ प्रतिशत राशि पर ७५ प्रतिशत तक ऋण सुविधा।
वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशियों पर ब्याज में विशेष आकर्षण।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं कमजोर वर्ग के कृषकों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने में प्राथमिकता
No comments:
Post a Comment