Sunday, January 2, 2011

Chintan Baithak Central Cooperative Cell BJP, at Bhopal (M.P.)

केंद्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा
दिनांक 4 एवं 5 दिसम्बर 2010
स्थान - अपेक्स बैंक प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल (म.प्र.)


केंद्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रशिक्षकों की चिन्तन बैठक केंद्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री धनंजय कुमार सिंह जी के मार्ग दर्शन में दिनांक 4-5 दिसम्बर 2010 को अपेक्स बैंक प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में आयोजित की गयी। इस चिन्तन बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 19, 20 व 21 नवम्बर 2010 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में सम्पन्न हुई प्रशिक्षण की समीक्षा करना, कमियों में सुधार करना तथा प्रशिक्षण की आगामी कार्य योजना तैयार करना था। छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षण की सी.डी. बनायी गयी थी जिसको प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी प्रशिक्षकों को दिखाकर समीक्षा की गयी। सहकारिता के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नई सहकारी समितियां बनाने, स्वरोजगार का अवसर बढ़ाने और जिला तथा मण्डल स्तर तक प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी। 1, 2 दिसम्बर 2010 को दिल्ली में हुई केंद्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ एवं सहकार भारती की संयुक्त चिंतन बैठक में बनायी गयी कार्ययोजना से सभी प्रशिक्षकों को अवगत् कराया गया। प्रशिक्षण के उद्देश्य को प्राप्त करने एवं उसे प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया गया।

माननीय श्री सुनील गुप्ता राष्ट्रीय, सह-संयोजक, केंद्रीय सहकारिता प्रकोष्ठ, श्रीमती जीना पोतसंगबम (मणीपुर), श्री राजेन्द्रन चेट्टियार (केरल, चण्डीगढ़) श्री सुनील जैन (गुजरात), श्रीमती रमा चतुर्वेदी (उत्तर प्रदेश), श्रीमती मंजू शर्मा (मध्य प्रदेश), अशोक बजाज, (प्रदेश संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़), श्री शशिकांत द्विवेदी, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक (छत्तीसगढ़) ने सहभागिता की।

दिनांक 05.12.2010 दोपहर 2.00 बजे बैठक सम्पन्न हुई।

No comments:

Post a Comment